बिजनेस कैसे शुरू करें? बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए? क्या करूं मैं?

बिजनेस कैसे शुरू करें? बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए? क्या करुँ  मैं?

तो,दोस्तों,इस पोस्ट में आपको bussiness के बारे में बहुत सारी information दूँगा ।बिजनेस शुरू करना कोई आम बात नहीं है। business के लिए बहुत सारे पैसे लगते हैं।यही तो हमारी कमजोरी है, लेकिन business में एक बार सफलता मिलेगी,तुम जो चाहे वह पा सकते हैं। क्योंकि business की वजह से ही हमारी अर्थव्यवस्था depend  रहती है।नौकरी से अच्छा business करना,यह पर्याय बहुत अच्छा है। लेकिन business कैसे करें? business के लिए पैसा कहाँ से लाए ?business के लिए किन चीजों की ज़रूरत होती है? यह सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा।आप देख सकते हो बहुत बड़े  businessman बचपन में बहुत गरीब थे। लेकिन आज जो चाहे वह खरीद सकते हैं। और उनकी life style royal होती है।उसके पीछे उनको बहुत मेहनत करनी पड़ती है।तभी कामयाबी मिलती है।अगर हमारे पास पैसा नहीं है,तो business करना मुश्किल बन जाता है।इसी समय में हमें लगता है कि नौकरी ही अच्छी है।इसलिए हम business के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते।businessकरने के लिए आपको बहुत सारे पैसे की ज़रूरत होती है। लेकिन पैसा ही हमारी कमजोरी है। पैसा इकट्ठा करने के लिए job करनी चाहिए।job करने के बाद जो भी पैसा आपको मिल जाएगा investment करके कोई भी business हम शुरु कर सकते हैं ।लेकिन ध्यान रहे कि जो भी आप शुरू कर रहे हो,उस पर सारी planing  बनानी चाहिए। अगर थोड़ा loss होता है,तो हमें उससे डबल मुनाफा मिलना चाहिए।market में जो भी बिजनेस करना चाहते है,उस पर सारी information इकट्ठा कर ले।क्योंकि आपको शुरुआती में बिजनेस करने के लिए थोड़े -थोड़े पैसों की ज़रूरत होगी। और planing  की भी  बहुत ज़रूरत होगी।अभी आप इस market में उतर सकते हो।वरना आप तो जानते हैं,कि,इस दुनिया में पैसों पर कोई भी चीज मिल जाती है।जो बड़ी-बड़ी businessman होते हैं उनके पास अपने खुद के aeroplanes होते हैं।उनके पास महंगी गाड़ियाँ होती है।और हम नौकरी करके गुलामी करते हैं।जिसकी वजह से हमारी life  में बहुत सारी समस्या तैयार होती है।और हम हमारा खुद का खर्च नहीं उठा सकते।लेकिन business करने से आपको थोड़ी बहुत तकलीफ होगी।मगर ज़िन्दगी में आपको बहुत सारी सफलता मिल जाएगी।
business कैसे शुरू करें?


1. सबसे पहले business शुरू करने के लिए आपको थोड़ी पैसों की ज़रूरत होगी और पहले आप थोड़ी-सी investment कीजिएगा।
2. बाद में आपको सफलता मिल जाएगी business की मदद से आपको पैसे आने लगेंगे तो आप फिर से थोड़ी investment कीजिएगा और आपके business को online लेकर जाओ। क्योंकि सबसे ज़्यादा traffic आजकल ऑनलाइन ही होता है।

Google बचाएगा mobile recharge के पैसे, big discount किसी भी mobile Recharge पर!

3. आप अपनी product ki विज्ञापन तैयार करो और ऑनलाइन अपने product को बेच दो।
4. जैसे आप विज्ञापन तैयार करेंगे तो traffic आने लगेगा और आपको अच्छा-सा फायदा हो जाएगा।
5. अपने बिजनेस के लिए कोई भी product चून सकते हो और आप उसे तैयार करके लोगों तक पहुंचा सकते हो।
6. बिजनेस करने के लिए आपको कुछ लोगों की ज़रूरत होती है। जैसे product को लोगों के address तक पहुंचा देना product को तैयार करना, उसे packing करना तो आपके पास लोगों की ज़रूरत पड़ेगी।
7. आप कोई भी आपको जो अच्छा लगता है। वह बिजनेस कर सकते, क्योंकि आजकल लोगों की समस्या और उनकी demand बढ़ गई है।
8. बढ़ती लोकसंख्या को आपको उन्हें अच्छी सेवाएँ देना। अगर आप उन्हें अच्छी सेवा देते हो तो, आपकी service पर खुश हो जाएंगे और आपकी और order बढ़ जाएंगे।
9. तब आपको profit भी अच्छा हो जाएगा और आपको बिजनेस में profit प्राप्त होगा। इसमें से आपको बहुत hard work करना होगा, तभी आप इसमें सफल हो सकते हो। 
            

10 और वैसे भी business करना हर कोई चाहता है। लेकिन business को करना बहुत मुश्किल है। क्योंकि बहुत बड़ी-बड़ी business आप को टक्कर दे सकते। पहले आपको बहुत सारी problem आ जाएगी। लेकिन आपको अपने hard work कभी नहीं छोड़नी चाहिए। तभी आपको सफलता मिलेगी और आप बहुत बड़े बिजनेसमैन बन जाएँगे
11. business में आपको बहुत सारा loss भी हो सकता है और business में हुआ loss बहुत बड़ा होता है। अगर आपको यह loss हो गया ना तो इस कर्ज को चुकाना बहुत मुश्किल बन जाएगा क्योंकि इसके वजह से बहुत सारे बिजनेसमैन लोगों ने आत्महत्या कर दी है, क्योंकि इसमें हुआ loss करोड़ों और लाखों में होता है और उस loss को भरना आसान नहीं है। जैसे high profit रहता है। वैसे high loss भी होता है, जहाँ profit होगा। वहाँ loss भी होगा। यह एक बात हमेशा ध्यान में रहनी चाहिए।
दोस्तों, कैसी लगी हमारी पोस्ट हम बहुत ऐसे अच्छी-अच्छी पोस्ट आपके तक पहुंचाते रहेंगे। तो हमारे पोस्ट को पसंद करें और टिप्पणी करना ना भूले। अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को share करे